लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, संवाददाता। वृंदावन योजना सेक्टर -छह स्थित श्री बाला जी मंदिर में आयोजित हनुमंत कथा के चौथे दिन, बुधवार को किष्किंधा में हनुमान जी का प्रभु श्री राम और लक्षमण जी से मिलने की कथा का बड़ा मार्मिक वर्णन किया। व्यास पीठ पर विराजमान कथा व्यास अमन कृष्ण जी महाराज की कथा सुनकर पंडाल में बैठे सैकड़ों भक्त भाव विभोर हो गए। उन्होंने हनुमंत कथा और उसके महत्व, हनुमत भजन से जीवन में बरसने वाली कृपा के बारे में बताया। कहा जहां विश्वास है, वहीं प्रभु कृपा है। कथा में मुख्य यजमान गणेश पाल समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...