नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Hanuman chalisa Chaupai: हनुमान चालीसा कई ऐसी चौपाई हैं, जो बहुत खास हैं, इनको पढ़ने से मनोकामना पूर्ति होती है और इनसे आपके कष्ट भी दूर होते हैं। मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा की चौपाई के साथ उनकी पूजा करनी चाहिए। अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो आपको बता दें कि हनुमान जी आपको डर, संकट से दूर करते हैं, वहीं आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। भगवान राम के भक्त हनुमान जी की पूजा अपने भक्तों के सभी दुखों का नाश करती है। इसलिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत शुभ रहता है।भीम रूप धरि असुर संहारेरामचंद्र के काज सवाँरे॥१०॥ हनुमान जी भगवान राम के भक्त हैं, इसलिए उन्होंने बड़ा रूप करके कई राक्षसों का संहार किया और भगवान राम के कामों को पूरा किया।संकट तै हनुमान छुडावैमन क्रम वचन ध्यान जो लावै॥२६॥ अगर ...