पीलीभीत, जून 12 -- ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा एवं अंतिम बड़े मंगलवार पर अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा धार्मिक और जनसेवा से जुड़े विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। श्री गौरीशंकर मंदिर में संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ व आरती का आयोजन कर भक्तिभाव की सरिता बहाई गई। मंडी समिति के सामने स्थित प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा के प्रतिष्ठान पर शरबत वितरण से हुआ। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के बीच महासभा के कार्यकर्ताओं ने राहगीरों, दुकानदारों, वाहन चालकों और स्थानीय नागरिकों को ठंडा शरबत पिलाया। शाम के समय गौरीशंकर मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में हनुमान चालीसा पाठ और आरती की गई। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, गौरीशंकर मंदिर महंत जयशंकर शर्मा लल्ला महाराज, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा ज...