प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- हनुमानगंज। स्थानीय बाजार निवासी एक युवक के गले पर चाकू से हमला किया गया। लहुलुहान युवक भागते हुए सराय‌इनायत थाने पहुंचा। वह कुछ बोल नहीं पा रहा था। पुलिस ने उसे तत्काल सीएचसी कोटवा एट बनी ले गई, जहां चिकित्सक ने एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। रामू गुप्ता (30) पुत्र स्वर्गीय पुटुन कोटवा रोड पर मिठाई की दुकान चलाता है। मंगलवार रात 8:30 बजे किसी ने उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया। खून से लथपथ भागता हुआ रामू थाने पहुंचा। वह बोल नहीं पा रहा था। कुछ लोगों ने हमलावर का नाम जानना चाहा तो वह किसी तरह एक कागज पर दो-तीन लोगों का नाम लिखा है। युवक पर चाकू से हुए हमले की चर्चा पूरे बाजार में गर्म है और खून से सना हुआ उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। फिलहाल हमला किसने और क्यों किया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका। प्रभारी थानाध्यक्ष...