भदोही, जुलाई 15 -- भदोही, संवाददाता। सावन मास के पहले मंगलवार को महावीर मंदिरों भक्तों की भीड़ लगी रही। सुबह से ही मंदिरों पर पवनसुत के दर्शन-पूजन को श्रद्धालुओं की कतार नजर आई। सिंदूर का लेप लगाकर हनुमान जी से भक्तों ने मंगल की कामना किया। कई स्थानों पर भजन-कीर्तन के कार्यक्रम किए गए। बता दें कि जनपद के ऐतिहासिक चकवा महावीर मंदिर, ज्ञानपुर, शहर के हनुमान बाग मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर, श्रीराम मंदिर, ठकुर जी मंदिर रड़ई, औराई के नटवां महावीर मंदिर, सीतामढ़ी स्थित मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। दोपहर होते होते संख्या हजारों पहुंच गई। पूजन-अर्चन का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गां एवं युवाओं में आस्था का ज्वार उमड़ रहा था। श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़ के चलते विविध तरह की दुकानें सजी थीं। इससे मंदिर परिसर...