बरेली, अगस्त 29 -- हनीट्रैप गैंग ने युवती के जरिये सब्जी कारोबारी को फंसाया और दवा कारोबार से मुनाफा कराने का झांसा देकर 2.90 लाख रुपये ठग लिए। रकम वापस मांगने पर आरोपी उन्हें धमकाने लगे। इस मामले में थाना इज्जतनगर में पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मुंशीनगर निवासी औसाफ हुसैन का कहना है कि वह डेलापीर मंडी में सब्जी की आढ़त पर काम करते हैं। करीब छह महीने पहले फेसबुक पर उनका परिचय अंजू सिंह नाम की युवती से हुआ और दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी। अंजू ने बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है और आनंदी पार्क के पीछे रहकर ब्यूटी पार्लर संचालित करती है। 20 मार्च को अंजू ने उन्हें गांधी उद्यान बुलाया और अपने दवा सप्लायर मामा आशीष उर्फ बंटू, दोस्त वर्मा, दवा कारोबारी अजय कुमार सिंह उर्फ सक्सेना और उसके पार्टनर इकबाल से मिलवाया। सभी ...