पौड़ी, दिसम्बर 22 -- देवाल विकास खंड सभागार में सोमवार को आयोजित जन जन की सरकार जन जन के द्वार के तहत लगे शिविर उपजिलाधिकारी थराली पंकज भटट की अध्यक्षता में हुई। दर्जाधारी राज्यमंत्री बलबीर घुनियाल ने पेयजल विभाग के कार्यशैली से नाराज होकर कहा देवाल बाजार को आने वाली हनीगाड़ पेयजल की एक सप्ताह में ठीक नहीं किया गया तो कार्यदाई संस्था जल निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार अक्षय पंकज, बीडीओं जयदीप बैरवाण, भाजपा ब्लांक अध्यक्ष उमेश मिश्रा, लखन रावत, पुष्कर फस्वार्ण सहित तमाम लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...