गोड्डा, सितम्बर 13 -- हनवारा में स्थायी थाना भवन निर्माण की मांग को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति हनवारा थाना के बैनर तले स्वास्थ्य उपकेंद्र के समीप जारी इस आंदोलन में युवा समाजसेवी शाहीन आलम समेत कई लोग डटे हुए हैं। अनशनकारियों का कहना है कि वर्षों से केवल आश्वासन मिलता रहा है, लेकिन अब तक थाना भवन निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।शुक्रवार को अंचलाधिकारी हनवारा पहुंचे और अनशनकारियों से बातचीत की। उन्होंने आंदोलनकारियों से अनशन खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और संबंधित विभाग को सूचना भेज दी गई है। हालांकि आंदोलनकारी उनकी बातों से संतुष्ट नहीं हुए और अनशन जारी रखने का निर्णय लिया। उनका कहना है कि जब तक लिखित आश्वासन और भवन निर्माण की तिथि निर्ध...