गोड्डा, जनवरी 20 -- महागामा, प्रतिनिधि। आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को हनवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महागामा इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो ने की। इस अवसर पर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार, एसआई रामस्वरूप यादव सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक के दौरान प्रशासन ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पूजा पंडाल आयोजकों एवं गणमान्य नागरिकों से आपसी सहयोग की अपील की। इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो ने स्पष्ट किया कि पूजा आयोजन से पूर्व आयोजकों को थाना में आवेदन देना अनिवार्य होगा। साथ ही डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा पूजा स्थल पर केवल भक्ति गीत ही बजाने की अनुमति होगी। उन्होंने सभी से सरकारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा।बैठक में उपस्थित बुद्...