गोड्डा, जनवरी 20 -- महागामा, प्रतिनिधि। हनवारा थाना क्षेत्र के मिल्की चौक पर सोमवार शाम एक गरीब दुकानदार के साथ चोरी की घटना सामने आई है। मूंगफली बेचकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले शफीक मंसूरी, निवासी हनवारा, की दुकान से अज्ञात चोरों ने करीब 10 हजार रुपये से भरा थैला उड़ा लिया। पीड़ित दुकानदार शफीक मंसूरी ने बताया कि वह मिल्की चौक पर मूंगफली, बिस्कुट आदि की छोटी सी दुकान लगाकर जीवन यापन करते हैं। सोमवार शाम करीब 6:30 बजे वे दुकान के बगल में पेशाब करने के लिए गए थे और दुकान की निगरानी के लिए पास की पान दुकान के दुकानदार से अनुरोध किया था।इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात चोरों ने मौका पाकर दुकान में रखा रुपये से भरा पूरा थैला लेकर फरार हो गए। पान दुकानदार ने बताया कि कुछ क्षण के लिए उनका ध्यान भटक गया, उसी बीच चोर रुपये का थैला लेकर भ...