खगडि़या, दिसम्बर 27 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के खीराडीह गांव में गत 23 दिसंबर की देर रात हुई महिला कि हत्या की घटना के दो नामजद अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा मृत्का के पति घनश्याम मंडल सहित चार नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया गया है। इधर प्रभारी थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया की घटना के दो नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की गिऱफ्तारी के लिए लगातार छपेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि गत मंगलवार की रात रुकमिणी देवी उर्फ़ उरनी देवी अपने छोटे पुत्र को शरीर में तेल लगा रही थी कि इसी दौरान उसकी मां आग बबूला हो गई। मौक़े पर हथौड़े से रुकमिणी उर्फ़ उरनी देवी के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...