मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- बोचहां। हथौड़ी थाने के भरतपट्टी गांव में आग में झुलसकर महिला की मौत हो गई। ससुरालवालों ने आनन-फानन में शव का दाहसंस्कार कर दिया। बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि ओमप्रकाश और उसकी पत्नी मृतका राधा देवी में विवाद होते रहता था। ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हैं। थानेदार विक्की कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...