गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- हथुआ,एक संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हथुआ थाना अंतर्गत 72 पर सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है। जिन्हें चुनाव को लेकर थाना पर प्रतिदिन जाकर हाजिरी देनी होगी। वैसे लोगों पर प्रस्ताव भेजा गया है,जिन पर पूर्व में आपराधिक मामले थाना में दर्ज है, वैसे लोगों को चिन्हित कर करवाई की गयी है। हथुआ एसडीपीओ ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासन लगातार गश्त कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...