गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- हथुआ,एक संवाददाता । हथुआ विधानसभा क्षेत्र में आगामी नामांकन कार्य को शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से कराने के लिए अनुमंडल कार्यालय सभागार में बुधवार को चुनाव से सम्बन्धित विभागों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार चंदन ने की। बैठक में चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी अहम तिथियों की जानकारी दी गई। अधिसूचना की तिथि 10 अक्टूबर,नामांकन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर,नामांकन-पत्रों की संवीक्षा 18 अक्टूबर और नामांकन-पत्र वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई। अधिकारियों को कहा गया कि ये प्रक्रियाएं नियमों के अनुरूप पारदर्शी तरीके से करायी जाए। नामांकन केंद्रों एवं अनुमंडल कार्यालय के आसपास भीड़ तथा सुरक्षा को नियंत्रित करने के लिए सात ड्रॉप-ग...