गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- हथुआ, एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बजते ही प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है। भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इस क्रम में हथुआ पुलिस ने आठ लोगों पर सीसीए की करवाई के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिसको लेकर प्रस्ताव की मंजूरी मिल गयी है। वैसे लोगों पर सीसीए की करवाई की गयी है जिन पर हथुआ थाने में अपराधिक मामले दर्ज हैं। सीसीए की कार्रवाई मनीछापर गांव के सागर पटेल,संजीत पटेल,सोनू महतो,चंदन पटेल, ओमनाथ साह, छोटा कोइरौली गांव के आदेश चौधरी,छोटका हथुआ के प्रभु सिंह,सोनू कुमार पर की गई है। जबकि पुलिस ने चार सौ लोगों पर निरोधात्मक करवाई की है,जिन्हें दस अक्तूबर को कैंप लगाकर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जमानत दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...