गोपालगंज, अगस्त 26 -- हथुआ,एक संवाददाता । स्थानीय थाना क्षेत्र के नयागांव स्थित बैकुंठ धाम बैरान व शिव मंदिर के समीप हथुआ नगर पंचायत के कूड़ा कचरा को डंप करने के विरोध में लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि बैकुंठ धाम के समीप बेलवाती धाम,जिन बाबा आदि धार्मिक स्थल स्थित है। यहां 20 से अधिक गांव के लोग दाह संस्कार के लिए आते हैं। जहां प्रतिदिन रास्ते पर कचरा गिराया जाता है। कचरा खाकर कुता सियार पागल हो जा रहे हैं और लोगों को आए दिन काट रहे हैं। दुर्गंध से दाह संस्कार के लिए आने वाले लोगों सहित आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कचरे से गंदगी फैल रही है,जिससे संक्रामक बीमारियों से ग्रसित होने की संभावना है। वहीं, प्रदर्शन की सूचना पर हथुआ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मौके पर पह...