फरीदाबाद, जून 13 -- पलवल,संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हथीन उपमंडल में छापेमारी कर दो अस्पतालों को सील किया है। उनके फर्जी होने की आशंका है, क्योंकि जांच के दौरान उनके पास कोई दस्तावेज टीम को नहीं मिले। डॉक्टर संजय ने बताया कि हथीन इलाके में दो अस्पतालों के खिलाफ शिकायत आ रही थी कि दोनों अस्पताल फर्जी तरीके से चलाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने दोनों अस्पतालों पर कार्रवाई की। जैसे ही विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर तभी वहां मौजूद कर्मचारी अस्पतालों को छोड़कर फरार हो गए। जब अस्पतालों में कोई नहीं मिला तो विभाग की टीम ने दोनों अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए दोनों को सील कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि अस्पतालों के संचालकों का पता लगाया जा रहा है जैसे ही अस्पतालों के संचालकों का पता चलेगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा...