लोहरदगा, सितम्बर 8 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो थाना क्षेत्र के खरता गांव में अठारह हथियों का झुंड पंहुच गया है। रविवार शाम को खरता पहाड़ की तलहटी के पास अचानक हथियों का झुंड पंहुचा। किसानों को चिंता है कि झुंड धान को नुकसान न पंहुचा दे। फिलहाल गांव के किसान झुंड को पहाड़ की तरफ भगाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी फिलहाल हथियों का झुंड खरता राज बंधा के पास डेरा जमाए हुए हैं। लोगों को भय है कि रात को झुंड गांव में घुसकर कहीं क्षति न पंहुचाए। छह साल पहले इसी गांव के स्कूली बालक रोहित दुबे को हथियों ने कुचलकर मार डाला था। झुंड में शावक भी हैं, फिलहाल लोगों में भय व्याप्त है।लोहरदगा के कुडू, कैरो और भंडरा प्रखंड के गांवों के साथ-साथ हाल में लोहरदगा शहर में भी जंगली हाथियों की धमक बढ़ गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...