बोकारो, जनवरी 20 -- फुसरो, प्रतिनिधि। श्री हथिया बाबा धाम मेला समिति की ओर से 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित वार्षिक मेले का सफल समापन हुआ। ऐसे में मेला समिति ने आयोजन की सफलता के लिए स्थानीय प्रशासन, सीसीएल प्रबंधन और आम जनता का आभार व्यक्त किया है। समिति ने विशेष रूप से जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि डीसी-एसपी व एसडीओ-एसडीपीओ के दिशा-निर्देशों ने मेले की सुरक्षा और व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही पेटरवार व बेरमो सीओ और थाना प्रभारियों के सक्रिय सहयोग की भी प्रशंसा की गई। मेले के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को लेकर समिति ने बताया कि सीसीएल ढोरी जीएम और उनकी पूरी टीम ने रास्तों के प्रबंधन और अन्य विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समिति ने भविष्य में धाम के और बेहतर विकास और निर्माण कार्यों के लिए सीसीएल...