मधुबनी, अगस्त 29 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। भटचौड़ा चौक स्थित हाईस्कूल परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के आदेश पर गिरफ्तार अपराधी सुनील यादव थाने से फरार हो गया। जिसे 15 दिन पुलिस नहीं पकड़ पायी है। अपराधी सुनील यादव भटचौड़ा पंचायत वार्ड चार का रहने वाला है। गिरफ्तारी के समय अपने गांव के दो सहयोगियों क्रमश: रुदल यादव और छोटू यादव के साथ चाय की दुकान पर बैठा मिला था। स्थानीय चौकीदारों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। गंभीर लापरवाही यह रही कि अपराधी को हाजत में रखने के बजाय थाने के एक कमरे में रखा गया। जहां से वह खिड़की से हथकड़ी सहित फरार हो गया। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने पहले अनभिज्ञता जताई। फिर बताया कि कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है और यदि आत्मसमर्पण नहीं किया तो कुर्की-जब्...