मधुबनी, अक्टूबर 5 -- लदनियां । थाना कार्यालय से महज ढाई सौ मीटर उत्तर स्थित इंडो-नेपाल सीमा से पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया। विगत दिनों नेपाल में हुए उपद्रव के दौरान पुलिस की बंदूक छिन कर लहराते हुए युवक ने स्वयं को वायरल किया था। हथियार लहराती फोटो वायरल होने के बाद नेपाल पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने दल-बल के साथ सीमा पर पहुंचकर युवक को दबोच लिया। पूछताछ में युवक की पहचान नेपाल के सिरहा जिले के दरहिया गांव निवासी रवि यादव (27) के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को पकड़ में आया युवक नेपाल का नागरिक था, इसलिए उसे रविवार को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...