मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- औराई, एक संवाददाता। रतवारा पश्चिमी पंचायत के मेडिडीह गांव के समीप जिलेबिया मोड़ पर गुरुवार सुबह 11 बजे बदमाशों ने हथियार भिड़ाकर सीएसपी संचालक से चार लाख 10 हजार रुपये लूट लिया। एक बाइक पर दो बदमाश सवार थे। वारदात को अंजाम देने के बाद पश्चिम दिशा की ओर भाग गए। पीड़ित सीएसपी संचालक जजुआर थाने के उफरौली निवासी सिंह रामविनय कपिल उर्फ गुड्डू ने औराई थाना में शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कटरा थाने के उपरौली में एसबीआई का सीएसपी है। गुरुवार सुबह 10.40 बजे औराई स्थित एसबीआई की शाखा से 4.10 लाख की निकासी कर सीएसपी जा रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से आए और पैर मारकर बाइक गिरा दिया। विरोध करने पर हथियार भिड़ाकर रुपए से भरा बैग व मोबाइल लूट लिया। थानेदार राजा सिंह ने बताया कि सीएसपी संचालक ने शिकाय...