पाकुड़, मई 30 -- हिरणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत डांगापाड़ा-शहरग्राम मुख्य सड़क पर आसनजोला गांव के समीप गुरुवार शाम पश्चिम बंगाल के एक मवेशी व्यापारी से छिनतई की घटना का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल का मवेशी व्यापारी हिरणपुर स्थित मवेशी हाट से खरीद बिक्री कर बाइक के जरिये घर लौट रहा था। इसी दौरान अन्य बाइक में सवार होकर करीब चार की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यापारी से करीब 7 लाख रुपये कैश लूट लिए। बाद में बदमाश आसानी से रफू चक्कर भी हो गए। इस घटना के बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। व्यापारी ने बताया कि उसने जाने वक्त रानीपुर स्थित पेट्रोल पंप में तेल भी भराया था। पुलिस अब घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा पेट्रोल पंप व अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। उधर इ...