देवघर, दिसम्बर 11 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के पछियारी कोठिया गांव में जमीन पर जबरन कब्जा करने और विरोध करने पर हथियार का भय दिखाते हुए रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पीड़ित एकानंद यादव ने आरोप लगाया है कि सोमवार को चांदपुर गांव निवासी लालू यादव के निर्देश पर पछियारी कोठिया गांव के विकास यादव, अरविंद यादव समेत 15-20 असामाजिक तत्व हथियार से लैस होकर पहुंचे और उनकी जमाबंदी जमीन पर जबरन जेसीबी से समतलीकरण करने लगे। जब विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-ग्लौज करते हुए पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दी। हो-हल्ला सुनकर ग्रामीणों को आता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि, दो घंटे बाद पुनः आरोपी जेसीबी लेकर लौटे और पीड़ित के घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए। आरोप है कि घर में प्रवेश कर एकानंद यादव के पॉकेट से 6 हजार ...