गुड़गांव, जनवरी 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा मानेसर ने हथियारों के दम पर वाहन चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से न केवल चोरी की गई पिकअप गाड़ी बरामद हुई है, बल्कि वारदात में इस्तेमाल अवैध हथियार और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं। छह जनवरी 2026 को आईएमटी मानेसर के कासन गांव से अज्ञात कार सवार बदमाशों ने एक पिकअप गाड़ी चोरी कर ली थी। सेक्टर-7 थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद जांच अपराध शाखा मानेसर को सौंपी गई। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अवैध हथियारों से लैस होकर वारदातों को अंजाम देते हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले में शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संगीन धाराएं जोड़ीं। अपराध शाखा ने सटीक सूचना के आधार पर नौ जनवरी को कार्...