जमशेदपुर, मई 27 -- हाल ही में जमशेदपुर में अवैध हथियार तस्करी के एक अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमें बिहार के मुंगेर जिले से हथियारों की आपूर्ति की जा रही थी। इसमें यह बात भी सामने आई थी कि हथियारों की तस्करी में बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस को पिछले 4 महीने में 56 हथियार मिले हैं, जो मुंगेर से मंगाए गए थे। इसे लाने के लिए लम्बी दूरी की परमिट वाली बसों का इस्तेमाल किया गया था। इन हथियारों को गंगा और गंडक नदियों के दियारा क्षेत्र में स्थित टापू और जंगलों में अवैध फैक्ट्रियों से लाया गया था, जहां पिस्टल, देसी कट्टा और अन्य हथियारों का निर्माण किया जाता है। यहीं से कुछ पैडलर से जमशेदपुर के युवकों का सम्पर्क होता है और उनके ही द्वारा हथियारों को बस के माध्यम से जमशेदपुर तक लाया जाता है। हाल में ही पुलिस ने जुगसलाई था...