मोतिहारी, अगस्त 29 -- चिरैया। थाना क्षेत्र के महुआवा और बुढनर गांव के बीच पुलिया के पास हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एक सी एस पी संचालक के साथ मारपीट कर एक लाख अस्सी हजार रुपये लूट लिया है। घटना गुरुवार की शाम उस समय घटी। जब सी एस पी संचालक व खोड़ा गांव निवासी बलिंद्र कुमार स्टेट बैंक की महुआवा शाखा से रुपये लेकर अपने घर लौट रहा था। अपाची बाइक पर सवार नकाबपोश दो अपराधियों ने बैंक से ही उसका पीछा कर पुलिया के पास ओवरटेक कर रोक लिया। फिर हथियार का भय दिखा कर मारपीट करते हुए रुपयों से भरा बैग छीन लिया। उसके बाद हथियार लहराते हुए भाग गया। घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस वहां पहुंच कर मामले की जांच किया है। लूट के शिकार सी एस पी संचालक बलिंद्र कुमार ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए थाना में एक आवेदन पत्र दिया है। पीड़ित वर्षों से सरोगढ गांव मे...