नई दिल्ली, जुलाई 5 -- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार आने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को डिपोर्ट किया गया। अमेरिका से बहुत सारे लोगों को भारत भी भेजा गया है। जिस तरह से हाथों में हथकड़ी लगाकर लोगों को डिपोर्ट किया जा रहा था, उसे मानवीय नजरिए से सही नहीं कहा जा सकता। इसी तरह हनीमून मनाने गई दुल्हन ने हिरासत से छूटने के बाद बताया कि किस तरह उसे हथकड़ी पहना दी गईं और फिर जानवरों की तरह घुमाया गया। वार्ड सकीक नाम की एक फिलिस्तीनी महिला को हनीमून के दौरान ही हिरासत में ले लिया गया था। वह अपने पति के साथ वर्जिन आइलैंड गई थी। 22 साल की सकीक ने बताया कि वह हनीमून से वापस लौट रही थी कि मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उसे हिरासत में ले लिया गया। छूटने के बाद उन्होंने बताया कि 16 घंटे तक उन्हें बिना खाना, पानी हथकड़ी पहनाकर रखा गया। सकीक ने बताया, ...