धनबाद, जुलाई 30 -- झरिया । धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर झरिया पुलिस ने हत्या व पत्थरबाजी मामले के आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस ने सोमवार की देर रात भगतडीह, ऐना इस्लामपुर, बनियाहीर दो नंबर, सिंहनगर सहित कई जगहों पर छापेमारी की। लेकिन एक भी आरोपी पुलिस पकड़ में नहीं आए। 11 जुलाई को बनियाहीर दो नंबर एवं चार नंबर में पत्थरबाजी हुई थी। दोनों ओर से 49 लोगों को आरोपी बनाया गया है। वहीं मृतक शंकर भुईया उर्फ़ भुचकुनिया की हत्या के आरोपी लैला भुइयां की तलाश में सिंहनगर में छापेमारी की। लेकिन मुख्य आरोपी लैला कहीं नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...