मधेपुरा, सितम्बर 4 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र के पोखराम परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नौ मेंदो माह पूर्व हुई हत्या के मामले में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। हत्या की घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार है। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद अलग-अलग बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। घटना को लेकर मृतक की पत्नी मधुलता कुमारी ने राजकुमार यादव सहित पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया। मालूम हो कि पिछले 9 जुलाई को परमानंदपुर वार्ड 9 में सगे भाइयों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में छोटे भाई संतोष कुमार उर्फ उदिल यादव के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गयी थी। बताया गया कि पांच बीघा जमीन और अन्य पैतृक जमीन का बंटवारे और रसीद कटाने में पैसा जमा करने को लेकर मारपीट हुई थी। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि नामजद आरोपी फरार है। न...