मोतिहारी, जून 18 -- बंजरिया एसं। बंजरिया थाना क्षेत्र के पचरुखा मध्य पंचायत के महमदपुर गांव में डंडे से मारकर हुए हत्या मामले के मुख्य आरोपी राजिक आलम ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है । पुलिस के बढ़ते दबाव को लेकर आरोपी ने आत्मसमर्पण किया है । पुलिस घटना के बाद जगह जगह छापेमारी कर आरोपी की तलाश कर रही है । आत्मसमर्पण के बाद बंजरिया पुलिस अपराधी को अपनी अभिरक्षा में लेकर उससे आवश्यक पूछताछ कर रही है । बताते चलें कि रविवार की रात आरोपी के बाइक से धक्का लगने के बाद गांव के तुजार और राजिक में अनबन हुई थी जिसके बाद राजिक अपने घरवालों के साथ तुजार को ढूंढते हुए इरफान के घर आकर मारपीट करने लगा । जिसमे इरफान की सिर पर डंडे से चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई थी। पुअनि त्रिभुवन कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है उसके निशा...