हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव से पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त गांव के ही प्रिंस कुमार जो अक्टूबर माह में सरेआम मुर्गा का मीट नहीं देने को लेकर चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दिया था। बताया गया है कि अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को गुप्त सूचना मिली कि प्रिंस भटौलिया गांव में ही अपने घर के बगल में शटरनुमा एक घर में छिपा है। सूचना बाद वहां पहुंचकर शटर तोड़कर उसको गिरफ्तार किया गया। ज्ञातव्य हो कि हत्या में मारे गए युवक भटौलिया गांव में ही मुर्गा के मीट दुकान पर काम करता था। उसी दुकान पर प्रिंस कम दाम में मुर्गा की मांग करने लगा,नहीं देने के कारण थाने के ही इनायतनगर गांव निवासी लालू मियां का 25 वर्षीय पुत्र मो.इम्तियाज को सरेआम चाकू मारकर हत्या ...