बक्सर, जनवरी 22 -- पेज तीन के लिए --- पूछताछ परमानपुर गांव में विगत 15 जनवरी से लापता है विवाहिता महिला के भाई ने पति और भैंसुर पर दर्ज करायी प्राथमिकी सिमरी, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव में एक महिला की हत्या कर शव लापता किए जाने के मामले की जांच करने गुरूवार को फॉरेंसिक टीम महिला की ससुराल पहुंची। इस दौरान जांच टीम आरोपितों के साथ आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ कर वैज्ञानिक साक्ष्य इकट्ठा किया। घटना की जांच अभियान तेज होने पर ग्रामीणों को लग रहा है कि महिला के लापता होने के रहस्य से अब पर्दा उठ जाएगा। महिला के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि वह घर से भाग गई है। वैसे सिमरी पुलिस घटना की जांच कर रही है। उत्तर प्रदेश के करहिया गांव निवासी प्रमोद राय द्वारा थाने में दिए आवेदन के अनुसार उसकी बहन रीना देवी की शादी थाना क्षेत...