बदायूं, नवम्बर 5 -- बदायूं, संवाददाता। युवक की हत्या कर शव को डीसीएम से कुचलवाकर सड़क हादसा दर्शाने के मामले में पुलिस ने विवेचना पूरी होने पर तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने युवक का अपनी बहन से प्रेम प्रसंग के चलते युवक को संभल जिले के जुनावई बुलाकर साजिश के तहत मौत के घाट उतारा था। जरीफनगर क्षेत्र के धोवरखेड़ा गांव के रहने वाले मनोहर पुत्र ओमकार की नौ मार्च को हत्या कर उसका शव सड़क पर फेंक दिया गया था ताकि मामला सड़क हादसे जैसा लगे। शुरुआत में पुलिस ने भी घटना को सड़क हादसा माना, लेकिन परिजनों ने शुरू से ही हत्या की आशंका जताई थी। परिजनों की तहरीर पर थाना क्षेत्र के उस्मानपुर के रहने वाले दीपक, सर्वेश, रामप्रताप चौहान, विशाल और मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने ...