मेरठ, अक्टूबर 6 -- किठौर में चार साल पहले हुए निसार हत्याकांड में पैरवी करने वाले चचेरे भाई पर हत्यारोपियों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने फावड़े से वार किया। हमले की वारदात सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। वीडियो वायरल होने के साथ पुलिस को तहरीर दी गई। आरोपियों का सुराग नहीं लगा है। डीजीपी से भी शिकायत की गई है। किठौर के कायस्थ बड्ढा निवासी शिबली कारोबारी है और हरियाणा-पंजाब में काम करता है। शिबली के तहेरे भाई निसार की 12 सितंबर 2020 को गांव में पीटकर हत्या कर दी गई थी। गांव निवासी रोहिल और उसके भाई तौहीद समेत कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। शिबली केस की पैरवी में लगा रहा। इसी को लेकर रोहिल और तौहीद उससे रंजिश रखते है। शनिवार शाम करीब 6.30 बजे शिबली अपने मामा और दोस्त के साथ ताइफ के कैफे पर गया था। इसी दौरान...