बदायूं, जून 6 -- बदायूं, संवाददाता। हत्या के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 12 लाख रुपये वसूलने के आरोप में कुंवरगांव थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी, एक दरोगा और एसओजी टीम के कई सदस्यों की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है। मामले की शिकायत पर पुलिस महानिरीक्षक बरेली के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक बरेली ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित जलीस मियां उर्फ गुड्डू के बयान लिए जा चुके हैं। मामला कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव विहारी गौंटिया के रहने वाले बांके लाल की हत्या से जुड़ा है। गांव बरी समसपुर के रहने वाले व भाजपा कार्यकर्ता जलीस मियां उर्फ गुड्डू ने पुलिस महानिरीक्षक बरेली को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि हत्या के अनावरण के लिए तत्कालीन थाना प्रभारी ने उन्हें अपने निजी मोबाइल नंबर से फोन कर आरोपी फाजिल पुत्र मुनाफ अली निवासी भैंसामई को पूछतां...