बदायूं, दिसम्बर 20 -- अलापुर। युवक का खून से लथपथ शव सड़क किनारे मिलने के मामले में पुलिस ने युवक के पिता की तहरीर पर हत्या के आरोप में परिवार के ही तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक के पिता ने जमीन के विवाद में चाकुओं से गोदकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला अलापुर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर गांव का है। यहां के रहने वाले रामपाल सिंह के 25 वर्षीय बेटे मोनू सिंह का गुरुवार सुबह गांव के बाहर सड़क किनारे खून से लथपथ शव मिला था, जबकि उसकी बाइक भी पास में पड़ी हुई थी। सूचना पर पहुंचे मोनू के पिता और परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। रामपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा बुधवार रात किसी समय घर से निकला था, लेकिन इसके बाद परिवार के ही नन्हें, मुकेश, प्रदीप और आ...