गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- बेलघाट, हिन्दुस्तान संवाद। पत्नी की हत्या कर शव को जमीन में दफनाने के बाद आरोपी पति अर्जुन ने ससुराल पहुंचकर यह अफवाह फैला दी कि उसकी पत्नी खुशबू तीन हजार रुपये और मोबाइल लेकर कहीं भाग गई है। उसने ससुराल वालों से यह भी कहा कि अगर कहीं उसकी जानकारी मिले तो तुरंत उसे सूचित करें। इधर, बहू के अचानक लापता होने पर अर्जुन की मां को बेटे पर शक हुआ। मां ने पहले बेटे से पूछताछ की। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने अपने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने पर भी अर्जुन लगातार गुमराह करता रहा। पहले उसने कहा कि पत्नी घर छोड़कर चली गई है, फिर बताया कि खुशबू ने आत्महत्या कर ली थी और डर के कारण उसने शव को राप्ती नदी में बहा दिया। पुलिस की सख्ती के बाद वह टूट गया और उसने अपने घर के पीछे श...