हापुड़, दिसम्बर 17 -- गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र के गांव नानपुर में भाजपा नेता के भतीजे पर हुए जानलेवा हमले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है। उच्च अधिकारियों के आदेश पर उसकी धरपकड़ के लिए सात सदस्य टीम का गठन किया गया है, ताकि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकें। क्षेत्र के गांव नानपुर में बाल कटवाने के लिए आए जनपद मेरठ के गांव किठौर क्षेत्र के गांव भड़ौली निवासी शिवम पर करीब दो माह पूर्व उनके ही गांव निवासी विनित ने गोली चला दी। उस घटना में शिवम बाल बाल बाल गया, जबकि आरोपियों ने कई राऊंड फायरिं कर फरार हो गए। घटना में शिवम के चाचा सतीश प्रधान और प्रमोद भड़ाना ने विनित के अलावा गांव निवासी रोबिन और राहुल को घटना में नामजद कर दिया। घटना के मुख्य आरोपी विनित ने स्वयं को कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जबकि रोबिन ने गुस्सा ...