काशीपुर, दिसम्बर 26 -- काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने एक मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में दो अभियुक्त पूर्व में जेल भेजे जा चुके हैं। एसएसआई केसी आर्या ने बताया कि आदित्य सैनी उर्फ मिंटा निवासी ग्राम ललितपुर पीरुमदारा थाना रामनगर पर हत्या का प्रयास में मुकदमा दर्ज था। उसके खलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिया गया। शुक्रवार को आदित्य सैनी को बहला पुल भीमनगर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...