हरदोई, जनवरी 23 -- हरदोई। दावत के दौरान हुए विवाद के चलते हत्या के प्रयास में पिता और दो पुत्रों पर जुर्म साबित होने पर कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई। अपर जिला जज कुसुमलता ने 20-20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया। शासकीय अधिवक्ता अमलेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना पचदेवरा निवासी रामसरन ने गांव के फूल सिंह और उनके बेटे नंदू उर्फ नंदराम, रामदत्त के खिलाफ थाने पर नामजद रिपोर्ट लिखाई थी। आरोप लगाया कि वह एवं उसकी पत्नी शीला, बेटा अवनीश गांव बिलैहया में 14 अक्तूबर 2016 को शाम चार बजे एक दावत में गए थे। दावत के दौरान अवनीश और अभियुक्तों के बीच कहासुनी होने लगी। उसी दौरान अभियुक्त नंदू ने तमंचा से फायर कर दिया। इससे अवनीश को जानलेवा चोटें आईं। बचाने पहुंचे उसके भाई, पिता और मां को गाली देते हुए अभियुक्तगण भाग गए। न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष...