मऊ, दिसम्बर 25 -- मऊ, संवाददाता। मधुबन थाना क्षेत्र के मीरपुर मदरही से कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने के प्रयास के तीन आरोपियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। बीते दिनों सविता चौहान ने आरोप लगाया था कि रंजिश को लेकर उनके पड़ोसी कमलेश, आनंद और अनीता देवी द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर जान करने का प्रयास किया गया। इस मामले में पीड़िता ने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराई थी। जनपद में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के पुलिस अधीक्षक इलमारन के निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस आरोपियों के घर पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाई और संबंधित धाराओं में कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...