कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। घर में घुसकर दंपती की हत्या का प्रयास किए जाने के एक आरोपी को शुक्रवार सुबह करारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी कर उसका चालान कर दिया गया है। करारी थाना क्षेत्र के हिसामपुर गांव की रूबी ने 16 सितंबर को दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया कि हिसामपुर डेरा निवासी कसीद ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर उसकी पिटाई की है। हमलावरों ने उसके पति शेरा को भी लाठी-डंडे व फरसे से पीटा है। पीड़िता के मुताबिक उसके पति को गंभीर चोट आई थी। मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम किया गया था। शुक्रवार सुबह पुलिस ने आरोपी कसीद को उसके गांव के समीप से ही गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया ने बताया कि आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त फरसा भी बरामद किया गया है।

हिंदी ...