सहारनपुर, सितम्बर 7 -- पुलिस ने क्षेत्र के गांव अराजी जोडियो में रंजिश के चलते एक व्यक्ति के हत्या का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं। मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव अराजी जोडियो निवासी विशाल कुमार पुत्र धर्मवीर संह व गांव नौशेरा निवासी गुरमीत पुत्र समर सिंह आदि दो पक्षो के बीच किसी बात को लेकर पिछले कुछ समय से रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश को लेकर गांव नौशेरा निवासी गुरमीत बीती रात्रि तंमंचा लेकर उसके घर पहुंच गया और उपरोक्त की हत्या का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपरोक्त को तमचा व जिंदा व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा चालान कर उसे जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...