गुड़गांव, सितम्बर 7 -- रेवाड़ी, संवाददाता। राकेश हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी ने मॉडल टाउन थाना के लॉकअप में शनिवार की देर रात सुसाइड कर लिया। उसने कंबल को फाड़ कर उसकी रस्सी बनाकर सलाखों के सरियों से लटक गया। वह एक दिन पूर्व अपने साथी के साथ गिरफ्तार हुआ था। इस सुसाइड मामले से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। हैरनी की बात यह है कि जिस समय आरोपी ने सुसाइड किया, उसका साथी कंबल ओढ़कर सोया हुआ था। उसे इसका पता तक नहीं चला। थाना माडल टाऊन पुलिस ने 3 सितंबर को मिंडा कट बावल रोड के पास यूपी के जिला जौनपुर के राकेश वर्मा की डेड बॉडी बरामद की थी। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। वह एक कंपनी में काम करता था। मृतक के भाई पुलिस को बताया कि उसका 34 वर्षीय भाई राकेश बावल के गांव सुठानी में किराये के मकान में रहता था। उसके साथ जिला सुल्तानपुर का व...