सिमडेगा, सितम्बर 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एडीजे नरंजन सिंह की अदालत ने हत्या के एक आरोपी को 20 वर्ष कैद और 50 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। अदालत ने ठेठईटांगर थाना में दर्ज कांड संख्या 52/17 के आरोपी एनसन जोजो को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई। बताया गया कि 29 सितम्बर 2017 को ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के ढोभापानी गांव में एनसन जोजो ने अपनी प्रेमिका सरीता लुगुन की चाकू से मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने एनसन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद कोर्ट में चले सुनवाई के क्रम में दोनों पक्षों की गवाही सुनने के बाद एडीजे की अदालत ने एमसन को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक निशि कच्छप ने दलीलें पेश की। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...