प्रयागराज, जून 8 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मेजा थानाक्षेत्र में आठ साल पहले हुई हत्या के आरोपी अभियुक्त रजत उर्फ प्रभात शुक्ल की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने प्रभात शुक्ल की जमानत अर्जी पर वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी श्रीवास्तव व अधिवक्ता अनुभव त्रिपाठी और सरकारी वकील को सुनकर दिया है। याची के खिलाफ प्रयागराज के मेजा थाने में 18 अगस्त 2018 को एफआईआर दर्ज कराई गई। सह अभियुक्त मोनू व गुड्डू मिश्र पर देसी पिस्तौल से फायर करने का आरोप है। याची का नाम मृतक ने मृत्यु कालिक बयान में नहीं लिया है। मृतक का 20 मुकदमों का आपराधिक इतिहास रहा है।याची के खिलाफ एक छोटे अपराध का इतिहास है। गुड्डू जमानत पर है। याची किडनी रोग का मुंबई में इलाज करा रहा था इसलिए सरेंडर नहीं कर सका। एसटीएफ ने 50 हजार का इनाम घ...