बांका, मई 28 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। चान्दन-देवघर मुख्य सड़क पर सिलजोरी मोड़ के समीप मंगलवार को दोपहर को ग्रामीणों ने एक घंटे तक सड़क जाम कर विरोध जताया। यह विरोध सिलजोरी गांव के डमरुधर यादव हत्याकांड के आरोपी उमेश यादव द्वारा परिजनों को बार-बार जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर किया गया।बताया गया कि उमेश यादव हाल ही में जेल से रिहा हुआ है और धमकियां देकर पीड़ित परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। इससे गांव में आक्रोश और तनाव का माहौल है। विरोधस्वरूप दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर आवागमन बाधित कर दिया। जाम के कारण दोनों ओर से छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा ...