औरंगाबाद, अगस्त 24 -- गोह, संवाद सूत्र। उपहारा थाना क्षेत्र के खैरा गांव में पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपियों के घर कुर्की की कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि स्थानीय निवासी सत्येंद्र पासवान एवं रंजीत पासवान पर गांव की ही वृद्ध महिला कांति सिंह की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने का मामला दर्ज है। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस की ओर से न्यायालय के आदेश पर यह कुर्की की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...