अहमदाबाद, सितम्बर 14 -- अहमदाबाद के एक जाने-माने बिल्डर की हत्या से सनसनी फैल गई है। बिल्डर का शव उनकी मर्सिडीज कार की डिक्की में मिला, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया। मृतक बिल्डर की पहचान हिम्मतभाई रुदानी (62) के रूप में हुई है। पुलिस को शक है कि हत्या कहीं और की गई और बाद में शव को कार की डिक्की में रखकर शनिवार रात को कार को लावारिस छोड़ दिया गया। 'गुजरात समाचार' की एक रिपोर्ट के अनुसार, कार को शहर के ओधव इलाके में विराट नगर ओवरब्रिज के पास लावारिस छोड़ दिया गया था। जानकारी मिली है कि कार से बदबू आने पर निवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके तुरंत बाद, ओधव पुलिस स्टेशन से एक टीम मौके पर पहुँची और रुदानी का शव कार की डिक्की से बरामद किया। 'देश गुजरात' की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चलता है कि 62 वर्षीय बिल्डर की मौत नुकील...